उत्तराखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं आज फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहाँ पाटी तहसील क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरा बोलेरो वाहन (संख्या UK 04 TA 4777) नानकमत्ता से बिनवाल गांव जा रहा था, तभी रास्ते में डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. बताया जाता है कि बोलेरो में 9 लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना में 03 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है.