उत्तराखंडचम्पावत

Champawat By Election: चंपावत में वोटिंग जारी, दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान

चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सुबह एक बजे तक 45.90 फीसदी मतदान हुआ.

उत्तराखंड के चंपावत में आज विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उम्मीदवार हैं. शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा और नतीजे 3 जून को आएंगे. पुष्कर सिंह धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है. वहीं चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सुबह एक बजे तक 45.90 फीसदी मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.  साथ ही बूथों पर मतदान के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है.

आपको बता दें की उत्तराखंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी खुद खटीमा से हार गए थे. उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी-धामी की सरकार’ के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने दोबारा धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया है. धामी के मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने से छह माह के भीतर उनका विधायक चुना जाना जरूरी है, जिसकी खातिर वह चंपावत से उपचुनाव लड़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाए उत्तराखंड के काफल, CM धामी को पत्र लिख इन बातों का किया जिक्र
Back to top button