उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 1 करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चमोली जिले में उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास के करीब एक करोड़ रुपए की चरस बरामद हुई है.

उत्तराखंड एसटीएफ को गढ़वाल के चमोली जिले में बड़ी कामयाबी मिली है. यहां चमोली जिले में उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया  है. जिनके पास के करीब एक करोड़ रुपए की चरस बरामद हुई  है. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात थाना थराली जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र से 3 अंतर्राज्यीय ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 19 किलो चरस बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह जनपद चमोली और बागेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया गया कि वर्ष के शुरुवात में एसटीएफ द्वारा तीन नशा तस्करों से बड़ी भारी मात्रा में चरस की बरामदगी की है और यह पिछले कई सालों में पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 95 लाख आंकी गई है. 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1 किलो चरस की कीमत 5 लाख के करीब आंकी जाती है. एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में हो रही ड्रग तस्करी में संलिप्त तस्करों पर एसटीएफ लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में जनपद चमोली में गिरफ्तार किए गए इन तीनों तस्करों पर पिछले एक माह से एसटीएफ कुमाऊं की टीम काम कर रही थी, जिसमे आज सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स के बड़े सौदागर थे जो कि कई वर्षों से पुलिस की आँखों में धूल झोंकते हुए ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे, जिनकी आज चरस की भारी व्यावसायिक मात्रा के साथ गिरफ्तारी हुई है. इसमें एसटीएफ टीम द्वारा तीनो के विरुद्ध मुकदमा थाना थराली जनपद चमाोली में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कराया गया है. साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इन तस्करों को ये ड्रग्स की सप्लाई कहाँ से आती है और किसे दी जाती थी. इस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है. पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हुकुम सिंह दानू पुत्र श्याम सिंह निवासी गांव भराकाने कपकोट बागेश्वर, अनिल सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी चीकोली वन लेख कपकोट जनपद बागेश्वर, चंचल सिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पढ़ाईगौर खेत कपकोट जनपद बागेश्वर बताये. एसएसपी एसटीएफ ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये ईनाम की घोषणा की.

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में वर्चुअली रिलायंस 4 -जी सेवा का किया शुभारंभ
Back to top button