उत्तराखंडचमोली

गौरवशाली पल: अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमका उत्तराखंड का परमजीत, ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

चमोली के परमजीत बिष्ट ने जापान में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. परमजीत की इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है.

अपनी काबिलियत के दम पर उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने समूचे देश प्रदेश का मान बढ़ाया है. समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक और ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जी हां उत्तराखंड के चमोली के एक और लाल ने फिर कमाल कर दिखाया है. जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवाँ स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमके उत्तराखंड के इस होनहार ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है. परमजीत की इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश उन्हें बधाई दे रहा है. चमोली पुलिस ने भी  इसके लिए परमजीत को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि जनपद व देश का नाम रोशन करने पर चमोली पुलिस को आप पर गर्व है. परमजीत भारतीय नौ सेना में कार्यरत हैं. वहीं परमजीत के पिता जगमोहन जहां अपने गांव में ही एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करतें हैं वहीं परमजीत ने वाक रेस की बारीकियां अपने कोच गोपाल बिष्ट से सीखी है.

यह भी पढ़ें -  चुनाव से एक दिन पहले नए अंदाज में नजर आये CM धामी, प्रोटोकाल तोड़कर बाइक से चाय पीने पहुंचे टनकपुर
Back to top button