उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड: पिंडर नदी पर बने लकड़ी के पुल को पार करते समय बहे मां-बेटे…मां की मौत, बेटे की तलाश जारी

देवाल ब्लॉक की रामपुर तोर्ती गांव की एक महिला एवं उसका बेटा पिंडर नदी में बह गए हैं. महिला का शव ग्रामीणों ने निकाला लिया है, जबकि किशोर का अभी पता नहीं चल पाया हैं.

उत्तराखंड के चमोली जिले से  एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है यहां देवाल ब्लॉक की रामपुर तोर्ती गांव की एक महिला एवं उसका बेटा पिंडर नदी में बह गए हैं. महिला का शव ग्रामीणों ने निकाला लिया है, जबकि किशोर का अभी पता नहीं चल पाया हैं. जानकारी के अनुसार देवाल ब्लॉक मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर देवाल के हरमल गांव के पास ग्रामीणों के द्वारा पिंडर नदी को आर-पार करने के लिए लकड़ी का पुल बनाया गया था.

 शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रामपुर गांव की हेमा देवी (38) पत्नी प्रतापराम अपने बेटे प्रवीण कुमार (15) के साथ अपने मायके किलपारा से ससुराल रामपुर जा रही थी तभी पिंडर नदी पर बनी पुलिया से गुजरते समय पांव फिसलने से दोनों नदी में बह गए. कुछ दूरी पर रामपुर गांव के पास हेमा देवी नदी किनारे पत्थरों के बीच फंस गई. आसपास के लोग यह देख बचाने के लिए दौड़े. उन्होंने हेमा देवी को पत्थरों के बीच से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि उसके बेटे का पता नहीं चल पाया.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election 2022: अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा, CM धामी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
Back to top button