उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश के बीच प्रदेश के हर हिस्से से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. वहीं आज चमोली जिले में जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पार जोगीधारा के पास दो बसों की जबरदस्त भिंड़त हुई है. इस हादसे में पांच यात्रियों को चोंटे आई है. इस घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम रहा. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय भेजा और जाम को खुलवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमगिरी बस जोशीमठ की तरह आ रही थी , वहीं यात्री बस बदरीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थी कि जोगीधार के पास दोनों बसों की जबरदस्त भिंडत हो गई. इस हादसे में बस में सवार पांच यात्रियों को हल्की चोटें आई है. बताया कि इस भिडंत से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. आपको बता दें की ऑल वेदर रोड के आधे अधूरे काम के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर काफी संकरा हो गया है. जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है.