उत्तराखंडचमोली

चमोली में चीन सीमा पर टूटा हिमखंड, ऊफान पर गिर्थी नदी..खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल

भारत-चीन सीमा पर मलारी से सुमना रिमखिम मोटर मार्ग पर मलारी से दो किमी दूरी पर हिमखंड टूटा है.

चमोली जिले के मलारी सुमना में चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की घटना हुई है. बताया गया कि भारत-चीन सीमा पर मलारी से सुमना रिमखिम मोटर मार्ग पर मलारी से दो किमी दूरी पर हिमखंड टूटा है. जिस कारण बॉर्डर एरिया को जोड़ने वाला बैली ब्रिज खतरे में आ गया है. हिमखंड टूटने की घटना से करीब तीन किलोमीटर का एरिया चपेट में आ गया है. वहीं गिर्थी गंगा ऊफान पर है.

जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर ग्रेफ कैंप से आगे गिर्थी गंगा नदी में अत्यधिक पानी/मलबा आने के कारण उक्त नदी पर बने गैफ के पुल का एबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. उक्त मोटर पुल पर आम जनमानस का आवागमन नहीं था उक्त पुल का प्रयोग सिर्फ सेना/गैफ द्वारा किया जाता था. उक्त क्षेत्र आबादी वाला नहीं है. उत्तराखंड के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि, अन्य जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: घर के बाहर खेल रही मासूम को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत 
Back to top button