उत्तराखंडचमोली

उत्तराखंड से दुखद खबर..कैल नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अंतर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक थराली विधानसभा के देवाल विकासखंड के अंतर्गत  कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई. ये चार किशोर शुक्रवार दोपहर से ही लापता थे. आज शनिवार सुबह नदी में शव उतराते हुए दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. चारों किशोरों के शवों को नदी से निकाला गया है .

यह हादसा ‌विकासखंड देवाल मुख्यालय से लगे कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में हुआ. मरने वाले किशोर 15 से 17 आयु वर्ग के हैं. स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को निकाल लिया गया है. इस घटना से पूरे विकासखंड में शोक की लहार छा गयी हैं.  मरने वाले किशोरों की पहचान धरागांव के प्रियांशु पुत्र रघुवीर बिष्ट, ओडर गांव के गौरव सिंह पुत्र भरत सिंह, सोड़िग सरकोट के अंशुल पुत्र स्वर्गीय हरेंद्र सिंह बिष्ट और इच्छोली के अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा के रूप में हुई है. चारों किशोर राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र हैं.

यह भी पढ़ें -  माणा घाटी की महिलाओं की आर्थिकी का जरिया बना भोजपत्र, PM नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर जताया आभार
Back to top button