अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, दूल्हे के पिता समेत 3 स्‍वजनों की मौत..शादी की खुशियों में पसरा मातम

अल्मोड़ा में दुल्हन को वापस लेकर लौट रही बारात की कार गहरी खाई में गिर गई. घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे कुल चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.

अल्मोड़ा  में एक परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया. यहां दुल्हन को वापस लेकर लौट रही बारात की कार गहरी खाई में गिर गई. घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे कुल चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घर में पहुंची, वहां मातम पसर गया. जिस घर में कुछ वक्त पहले तक मांगल गीत गाए जा रहे थे, दुल्हन के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, वहां से चीख और रोने की आवाजें सुनाई देने लगीं. जानकारी के मुताबिक भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराडी बखरिया नामक स्थान पर बरात में शामिल होकर लौट रही एक ईको फोर्ड कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. कार में सात लोग सवार थे. 

गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65 वर्ष, भतीजा समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह डोटियाल गांव ताकुला की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना में दूल्हे का भाई मंगल सिंह पुत्र जयंत सिंह, अक्षित रौतेला पुत्र मंगल सिंह रौतेला व योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायल मंगल सिंह को आपातकालीन सेवा 108 के जरिए बेस अस्पताल लाया गया. बताया गया कि कार मंगल सिंह चला रहा था. वह सेना में कार्यरत है. वह भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर मटेला आया हुआ था. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है. उनकी भी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.  पुलिस ने शवों  का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें -  जोशीमठ घूमने आए दो लापता युवकों के शव खाई में मिले, परिजनों में मचा कोहराम
Back to top button