अपराधउत्तराखंडदेहरादून

विदेश दौरे पर गए कैबिनेट मंत्री के किए फर्जी सिग्नेचर, निजी सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव का एक गजब कारनामा सामने आया है. जिसमें उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ की ओर से मामले में तहरीर की गई है. कैबिनेट मंत्री के विदेश दौरे के दौरान निजी सचिव आईपी सिंह ने उनके फर्जी डिजिटल सिग्नेचर कर दिए थे. पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद का विभागाध्यक्ष के पद के लिए आईपी सिंह ने ही अनुमोदन कर दिया था. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी. जानकारी के मुताबिक मंत्री सतपाल महाराज के जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण मोहन ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि पांच मई 2022 को पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष के लिए इंजीनियर अयाज अहमद का ऑनलाइन प्रस्ताव आया था.

इस पर मंत्री को अनुमोदन करना था. इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी जाती. लेकिन, उस वक्त मंत्री विदेश दौरे पर थे. ऐसे में इस पर फैसला नहीं लिया गया. मंत्री 14 मई को लौटे और आराम करने के लिए म्यूनिसिपल रोड स्थित अपने आवास पर चले गए. अगले दिन रविवार था तो मंत्री उस दिन भी अपने निजी आवास पर ही थे. आईपी सिंह इस बात का फायदा उठाकर मंत्री के अधिकारिक आवास पर गए थे. उन्होंने मंत्री से बिना मंत्रणा किए अयाज अहमद के ऑनलाइन प्रस्ताव पर मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए. उन्होंने इस पर अनुमोदित भी लिख दिया. इसके बाद फाइल पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के पास भेज दी. जबकि, इस काम के लिए आईपी सिंह अधिकृत नहीं थे. शासन में इस अनुमोदन के आधार पर फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई और अयाज अहमद को पीडब्ल्यूडी का चीफ बना दिया गया. इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि आईपी सिंह और अयाज अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भूकंप से मच सकती है भारी तबाही, वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी
Back to top button