रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन 64 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का पुस्ता ढ़हा, नौ मजदूर घायल
64 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का कार्य प्रगति पर ही है और शटरिंग पलट जाने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है। आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच पुल टूटने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य मे लगी।
अभी 6 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी 4 से 5 मजदूरों के शटरिंग के नीचे दबे होने की आशंका है।पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है। आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। जो की 64 करोड़ की लागत से बन रहा है। अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है। इसी दौरान आज से हादसा हो गया। फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं।