रत्सासन फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, बच्चों के साथ फिल्माए दृश्य
पहाड़ की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. वहीँ अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंच गए हैं.
उत्तराखंड की सुंदर वादियों, पर्वतों, नदियों, खूबसूरत नजारों, वास्तुशिल्प के कारण देवभूमि आकर्षक रचनात्मक स्थलों में हमेशा से ही शामिल रहा है. इसलिए फिल्म शूटिंग के लिए बॉलीवुड को उत्तराखंड पसंद आता है. पहाड़ की खूबसूरत वादियों में शूटिंग के लिए फिल्मी सितारे लगातार उत्तराखंड का रुख करते रहे हैं. वहीँ अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंच गए हैं. मंगलवार को मसूरी के बार्लोगंज स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए. मसूरी में अक्षय कुमार की शूटिंग देखने और उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ देखी गई. सुरक्षा को लेकर मसूरी पुलिस और शूटिंग यूनिट की ओर से विशेष इंतजाम किया गया था. वहीं, अक्षय कुमार ने मीडिया और अपने प्रशंसकों से दूरी बना कर रखी है.
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर.. बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत, 1840 नए संक्रमित
आपको बता दें की बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री का किरदार निभाने वालीं रकुल प्रीत सिंह भी मसूरी में हैं. बताते चलें कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रत्सासन को लेकर अभी से दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत की फिल्म का रीमेक हिंदी में किया जा रहा है. शूटिंग के लिए कई स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. साथ ही इसमें कई स्कूलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं. इंप्रेशन ग्रुप के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोड्यूसर मयंक तिवारी हैं और निर्माता वासु भगवानी और रंजीत तिवारी है.