उत्तराखंडदेहरादूनपॉलिटिक्सबीजेपी

लोकसभा चुनावों को लेकर BJP का मंथन, उत्तराखंड की हर सीट को 5 लाख के अंतर से जीतने का टारगेट

बैठक में तय किया गया है कि बी श्रेणी की लोकसभा सीटों को ए श्रेणी की सीटों में लाना है. प्रदेश की हर एक लोकसभा सीट को 5 लाख के अंतर से जीतना है.

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. देहरादून में हुई भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई की मौजूदगी में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में तय किया गया है, कि बी श्रेणी की लोकसभा सीटों को ए श्रेणी की सीटों में लाना है. प्रदेश की हर एक लोकसभा सीट को 5 लाख के अंतर से जीतना है.

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही 4 से 5 लोकसभा सीट की कलस्टर बैठक, फिर लोकसभा स्तर की बैठक और आगे विधानसभा स्तर की बैठकों का क्रम शुरू होने जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सरकार के कार्यों एवं उसके सकारात्मक प्रभावों की समीक्षा प्रस्तुत की. जिसमे नकल कानून, धर्मांतरण कानन, अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही के साथ सफल इन्वेस्टर्स समिट, महिला आरक्षण, रिकॉर्ड नौकरियों और पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से संपन्न होती परीक्षाएं आदि विषयों पर विस्तार से बात की.

यह भी पढ़ें -  देहरादून में 8 और 9 अक्टूबर को होगा संजीवनी दीपावली मेले का आयोजन
Back to top button