उत्तराखंड में घरेलू बिजली के बिलों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. आपको बता दें की अब बिजली का बिल हर दिन के आधार पर आएगा. उत्तराखंड ऊर्जा निगम में उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही बिजली के बिल तय करने की ब्लाक व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अब उपभोक्ता जितने दिन बिजली खर्च करेंगे, बिल की गणना उतने दिनों के हिसाब से ही की जाएगी. मासिक बिलिंग 25 से 35 दिन में और द्विमासिक बिलिंग 55 से 65 दिन में होगी. घरेलू बिलिंग के नए फार्मूले से कई उपभोक्ताओं के एनर्जी और फिक्स चार्जेस में आठ फीसदी तक की कमी आएगी. नए फार्मूले से घरेलू बिलिंग में एकरूपता आने के साथ ही उपभोक्ताओं को बिलिंग में अनियमितता से छुटकारा मिलेगा.
यूपीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) जीएस कुंवर ने फरवरी से प्रतिदिन के आधार पर बिलिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें हर महीने का बिजली बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा. इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा. इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा. जिससे उपभोक्ता उच्च उपभोग वाले स्लैब में न जा सकें साथ ही इससे आम आदमी का बिजली बिल कम आएगा. इससे घरेलू बिजली बिल में उपभोक्ताओं को राहत के साथ ही लाभ मिलेगा. जिससे कम यूनिट पर बिल भी कम लगेगा.