उत्तराखंडबागेश्वर

उत्तराखंड: ततैयों ने घर में खेल रहे 2 भाइयों पर किया हमला, अस्पताल करीब न होने से 1 की मौत

बागेश्वर जिले में ततैयों के झुंड ने दो भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें एक एक भाई ने अस्पताल आने के दौरान दम तोड़ दिया तो दूसरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.

पहाड़ में गुलदार-हाथियों के आतंक के बीच ततैये भी लोगों की जान लेने लगे हैं. बागेश्वर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले में ततैयों के झुंड ने दो भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें एक एक भाई ने अस्पताल आने के दौरान दम तोड़ दिया तो दूसरे भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे जिला अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है.  दें की बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के नान-कन्यालीकोट की बैसानी ग्राम पंचायत के पौसारी गांव में ततैयों का लंबे समय से आतंक बना हुआ है. 

वहीं बीते दिन पौसारी गांव के भूपेश राम के बच्चे घर के आंगन पर खेल रहे थे. अचानक उन्हें ततैयों के झुंड ने घेर लिया. वह उन्हें डंक मारने लगे. भाइयों ने बचाव की कोशिश की और भागने लगे. ततैयों ने तीन वर्षीय सागर आर्य और पांच वर्षीय प्रियांशु आर्य को पूरे शरीर पर डंक मारे. स्वजनों ने कंबल आदि डाल कर बच्चों को ततैयों से अलग किया. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा था कि कि तीन वर्षीय सागर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्रियांशु को जिला अस्पताल लाया गया है. डाक्टरों ने उसे आइसीयू में भर्ती किया है. घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्वजन गंगा राम, देव राम ने बताया कि सड़क और अस्पताल नजदीक नहीं होने से एक मासूम की जान चली गई है. दूसरा जिला अस्पताल में जिंगदी से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का जवान गौतम जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद, मार्च में होनी थी शादी..मातम में बदली खुशियां
Back to top button