उत्तराखंडबागेश्वर

उत्तराखंड के रोहित परिहार ने पर्स को बनाया महिलाओं का सुरक्षा कवच, जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड बागेश्वर के रहने वाले रोहित परिहार कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. रोहित की उम्र 17 साल है. रोहित ने एक ऐसा पर्स बनाया है, जो परेशानी में महिलाओं के परिजनों को सूचना देगा.

देश के कानून निर्माताओं ने बार-बार महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने का वादा किया है, जबकि कुछ कड़े कदम भी उठाए गए हैं, दुर्भाग्य से, महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और हाल ही में और अधिक क्रूर हो गए हैं. मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ ताजा घटनाओं ने पहले ही देश को झकझोर कर रख दिया है, सिस्टम पर सवाल खड़ा हो गया है कि देश में महिलाएं कब सुरक्षित महसूस करेंगी? महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बीच, उत्तराखंड में एक किशोर लड़के ने एक एसओएस डिवाइस बनाया है जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. उत्तराखंड बागेश्वर के रहने वाले रोहित परिहार कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. रोहित की उम्र 17 साल है. रोहित ने एक ऐसा पर्स बनाया है, जो परेशानी में महिलाओं के परिजनों को सूचना देगा.

बस पर्स आपके पास होना चाहिए. बता दें कि रोहित बारहवीं कक्षा कॉमर्स के छात्र हैं और उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज व्यजूला गरुड़ में पढ़ रहे हैं. रोहित ने इस पर्स को महिला सुरक्षा के लिए ही तैयार किया है. इसके अंदर स्पाई कैमरा, इमरजेंसी ऑटोमेटिक कॉलिंग, जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर्स जोड़े हैं. महिलाओं का पर्स उनके लिए एक सुरक्षा कवच बन गया है. पर्स साथ लेकर जा सकती है. इसमें एक बटन लगा है. जहां भी महिला को असुरक्षित महसूस होगा, वह बटन को दबा सकती है, जिससे महिला के परिजनों और आस पास के पुलिस थानों में ऑटोमेटिक कॉल चली जाएगी. रोहित के इस स्मार्ट डिवाइस पर्स को इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है.इस प्रतियोगिता में रोहित ने पूरे देश का प्रतिनिधित्व किया था. मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर के गरूड़ के रहने वाले रोहित परिहार ने भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत को प्रथम स्थान दिलाया है स्वर्ण पदक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें -  ट्रैवेलिंग करनेक वालो क लिए गुड न्यूज़, हल्द्वानी से दिल्ली के बीच चलेंगी नॉनस्टॉप वोल्वो बस, बेहद आसान होगा सफर
Back to top button