उत्तराखंडबागेश्वर

गौरवशाली पल: एशियाई गेम्स  में जलवा दिखाएगा उत्तराखंड का रोहित, भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ चयन

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅलर रोहित दानू सुनील छेत्री की कप्तानी वाली देश की फुटबाॅल टीम से खेलते नजर आएंगे.

कहते हैं कि प्रतिभा कभी पहचान की मोहताज नहीं होती. उत्तराखंड में ऐसी प्रतिभाएं कूट-कूटकर भरी हैं और अब सभी के सामने आ रही हैं. यकीन मानिए ऐसे युवाओं के कंधे पर उत्तराखंड के मान-सम्मान की जिम्मेदारी है. हॉकी हो, एथलेटिक्स हो, फुटबॉल हो या फिर क्रिकेट..हर जगह उत्तराखंड के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है. इस बीच एक और अच्छी खबर है. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅलर रोहित दानू सुनील छेत्री की कप्तानी वाली देश की फुटबाॅल टीम से खेलते नजर आएंगे. शानदार फाॅरवर्डर रोहित का चयन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक चीन के हांग्जो में होने वाले एशियाई गेम्स के लिए भारतीय टीम में हुआ है. बागेश्वर के बघर गांव निवासी रोहित दानू ने काफी छोटी उम्र में फुटबाॅल खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने फुटबाॅल की बारीकियां बागेश्वर के कोच नीरज पांडेय से सीखीं. रोहित की लगन और हुनर को देखते हुए कोच पांडेय ने उन्हें बेहतरीन ढंग से तराशा.

दिनोंदिन उनके खेल में निखार आता गया. रोहित में 12-13 साल की उम्र में ही प्रतिभा की झलक दिखाई देने लगी थी. वह प्रदेश की अंडर-14 टीम का हिस्सा रहे. इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बूते वर्ष 2017 में 15 वर्ष की उम्र में भारतीय अंडर-17 टीम का हिस्सा बन गए. रोहित ने वर्ष 2017 में फीफा विश्व कप अंडर 17 में देश का प्रतिनिधित्व किया. रोहित भारतीय अंडर-19, अंडर-23 का हिस्सा भी रहे. मंगलवार रात एशियाई गेम्स के लिए भारतीय फुटबाॅल टीम घोषणा हुई और रोहित भारत के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री की टीम का हिस्सा बन गए. बुधवार सुबह से समूचे जिले में रोहित के देश की मुख्य टीम में शामिल होने की खबर फैल गई. सोशल मीडिया पर रोहित की उपलब्धि की पोस्ट से पट गया. रोहित, रोहित के परिवार के साथ ही कोच नीरज पांडेय को बधाई मिल रही है. कोच नीरज पांडेय ने रोहित को होनहार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय फलक पर छा जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव, जानिए कौन है ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस
Back to top button