उत्तराखंडबागेश्वर

बागेश्वर धाम की वजह से चर्चा में आया उत्‍तराखंड का यह शहर, देश-दुनिया से पहुंच रहे लोग

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए उनके भक्त मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बजाय उतराखंड के बागेश्वर जिले पहुंच रहे हैं.

बाबा बागेश्‍वर धाम धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री के कारण उत्‍तराखंड का एक पहाड़ी जिला भी चर्चाओं में है। देश-दुनिया से लोग धीरेन्‍द्र शास्‍त्री से मिलने और उनके दर्शन पाने की इच्‍छा से यहां पहुंच रहे हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए उनके भक्त मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के बजाय उतराखंड के बागेश्वर जिले पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचकर जब उनको पता चलता है कि वो गलत जगह पहुंच गए हैं तो बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहे हैं.

बागेश्वर कोतवाली पुलिस और बागनाथ मंदिर के पुजारी के पास हर दिन लोग फोन पर संपर्क करते हैं. कई भक्त हजारों किलोमीटर का सफर तय कर उत्तराखंड के बागेश्वर तक पहुंच रहे हैं. बागेश्वर के कोतवाल कैलाश नेगी बताते हैं कि गूगल पर सर्च करके लोग बागेश्वर पहुंच रहे हैं. साथ ही बागेश्वर कोतवाली का नबंर ढूंढकर फोन भी कर रहे हैं. कई बार भटककर बागेश्वर पहुंच रहे लोगों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस को ही करनी पड़ती है. इतना ही नहीं भक्तों का सामान खोने और बच्चों के गुम होने की शिकायतों से बागेश्वर पुलिस खासी परेशान है.  बागनाथ मंदिर के पुजारी भी बताते हैं कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े फोन उनके पास आते हैं.

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के कारण कोटद्वार में मलबे में दबा स्कूल, आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Back to top button