उत्तराखंडबागेश्वर

उत्तराखंड: रिश्तेदारों संग पूजा से लौट रहा था परिवार, खाई में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे..4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. कनौली-शामा सड़क पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं.

उत्तराखंड के बागेश्वर में बड़ा हादसा हुआ है. एक सप्ताह में हुई दूसरी दुर्घटना गुरूवार की शाम की है, जब रमाड़ी से शामा की ओर आ रही एक कार लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची और एक महिला गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब पांच बजे कार संख्या यूए 04 ई 4727 कनोली से शामा की ओर जा रही थी. रमाड़ी के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में वाहन स्वामी(चालक) दरबान सिंह (60) पुत्र दान सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (कपकोट) निवासी बिंदुखत्ता, लाली देवी (55) पत्नी खुशाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा, गोपुली देवी (62) पत्नी गोपाल सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और मानुली देवी (52) पत्नी पान सिंह निवासी भनार टिक्टा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुष्पा देवी (35) पत्नी बलवंत सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा और ज्योति (4) पुत्री गंगा सिंह निवासी ह्यूंडुंगरा (द्वारिका) घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार, दरवान सिंह एक सप्ताह पहले परिजनों के साथ गांव आ गए थे. पिथौरागढ़ जिले के होकरा में स्थित मंदिर में परिवार ने सामूहिक पूजा की थी. दो दिन पहले पूजा संपन्न हो गई थी. दरवान सिंह गुरुवार की शाम शामा (कपकोट) लौट रहे थे. दरवान सिंह के साथ ह्यूंडुंगरा गांव की दो और भनार टिक्टा गांव की एक महिला रिश्तेदार और कनौली गांव की एक महिला, ह्यूंडुंगरा (द्वारिका) की एक बच्ची सवार थी. हादसे में दरवान सिंह के साथ ही तीन महिलाओं को जान से हाथ धोना पड़ा. सामूहिक पूजा कर सब लोग खुश थे. हादसे के कारण खुशी मातम में बदल गई. रमाड़ी में हुई घटना के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहां पर सड़क बरसात में ध्वस्त हुई थी तथा स्थानीय लोगों ने उस स्थान के एक किनारे पर पत्थर लगाए थे. ग्रामीणों का मानना है कि दुर्घटना का कारण क्षतिग्रस्त सड़क हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में खूंखार गुलदार से भिड़ गई साहसी महिला..दरांती से किए वार, दुम दबाकर भागा आदमखोर
Back to top button