भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली हों या फिर फिल्मी जगत के मशहूर सितारे, कइयों नामी हस्तियां नीम करौली बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुकी हैं. गुरुवार को बैडमिंटन की मशहूर खिलाड़ी साइना नेहवाल भी परिवार के साथ कैंची धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने नीम करौली बाबा की दर पर मत्था टेक आशीर्वाद लिया. बैडमिंटन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकीं बैडमिंटन की स्टार प्लेयर साइना नेहवाल इन दिनों उत्तराखंड के नैनीताल में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहीं हैं. इस दौरान साइना नेहवाल गुरुवार सुबह अपनी माता उषा रानी नेहवाल और अपनी बहन चंद्रांशु नेहवाल के साथ कैंची धाम बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लेने पहुंचीं.
साइना नेहवाल ने परिवार के साथ नीम करौली महाराज के दर्शन किए और मंदिर परिसर में करीब एक घंटा बिताया. साइना नेहवाल कैंची धाम के बाद नैनीताल में मां नयना देवी के मंदिर पहुंचीं और माता के दर्शन किए. साथ ही वह नैनीताल की माल रोड और भोटिया मार्केट में शॉपिंग करती भी नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कैंची धाम, नैनीताल की माल रोड, नयना देवी मंदिर और भोटिया मार्केट की फोटो शेयर की हैं.नैनीताल के प्रतिष्ठित नैनी रिट्रीट होटल में अपने परिवार संग ठहरी साइना नेहवाल ने कैंची धाम आने से पहले अपने परिवार संग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का लुत्फ उठाया. वहां उन्होंने बाघ के दीदार किए. इसका वीडियो साइना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें बाघ पार्क की कच्ची सड़क को पार कर रहा है.