अल्मोड़ाउत्तराखंड

भवाली-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा..कार को बचाने की कोशिश में बस पलटी, 1 की मौत, कई घायल

हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. बस में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए.

भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. बस में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले में खैरना के चमरिया में आज दोपहर एक के.एम.ओ.यू.की 30 सीटर बस संख्या यू.के.04 पी.ए 0520 सवारियों लो लेकर जा रही थी. अचानक एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार संख्या यू.के.04 टी.बी.3053 को बचाते हुए बस सड़क पर पलट गई. बस के पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गई.

सूचना पाकर मौके पर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी खैरना पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय जनता की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा रेस्क्यू कर घायलों को निकटतम सी.एस.सी. अस्पताल खैरना लाया गया. जिसमें से 6 घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है. दुर्घटना में एक महिला  मुन्नी बेलवाल पत्नी मोहन चंद्र उम्र 55 वर्ष निवासी छड़ेल हल्द्वानी की मृत्यु हो गई है. वहीँ अन्य जो सामान्य रूप से घायल थे उनको  बाद उपचार घर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही के पास मलबा आने से बंद, मार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्री
Back to top button