अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पर फर्जीवाड़े का आरोप, कोच समेत पूरे परिवार पर FIR दर्ज

देश के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर अपनी उम्र में हेराफेरी करने का आरोप है.

देश के नंबर एक बैडमिंटन  खिलाड़ी लक्ष्‍य सेन  के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर अपनी उम्र में हेराफेरी करने का आरोप है. जिनलोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है उसमें लक्ष्य सेन, उनके कोच विमल कुमार, पिता धिरेंद्र सेन, मां निर्माला और भाई चिराग का नाम शामिल है. लक्ष्य के बड़े भाई चिराग भी खुद बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. केस में आईपीसी की अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं जिसमें 420 (चीटिंग), , 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) की धाराएं शामिल हैं. आपको बता दें की  लक्ष्य ने इसी साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उन्‍हें बीते 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित भी किया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,  बेंगलुरु में ही बैडमिंटन अकादमी चला रहे नगराजा एमजी की शिकायत के बाद केस दर्ज हुआ है. शिकायत में नागराजा का कहना है कि 2010 में लक्ष्य के कोच और उनके माता-पिता ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था. इस कारण लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एज ग्रुप में खेल पाए. बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का कहना है कि वह 1998 में पैदा हुए है. केस में आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग),  468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) शामिल है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  ओमिक्रॉन खतरे के बीच उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 30 जनवरी तक स्कूल भी रहेंगे बंद
Back to top button