अल्मोड़ाउत्तराखंड

उत्तराखंड: पेटदर्द के उपचार को अस्पताल पहुंची 14 वर्षीया नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में 14 साल की नाबालिग ने एक नवजात को जन्म दिया तो सनसनी फैल गई.

अल्मोड़ा में एक 14 वर्षीय किशोरी के बच्चे को जन्म देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.  जिसमें अविवाहिता ने नवजात को जन्म दिया और मामले में चुप्पी अपना ली. पुलिस के मुताबिक नैनीताल निवासी 14 वर्षीय नाबालिग को तेज पेट दर्द उठा. दर्द से पीड़ित नाबालिग को स्वजन मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों की परीक्षण करने के बाद किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई तो परिजनों को होश फाख्ता हो गए. प्रसव पीड़ा के दौरान गुरुवार को उसका सामान्य प्रसव किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बताया जा रहा है कि पीड़िता ननिहाल में नानी के साथ रहती थी. कुछ माह पूर्व नानी की मृत्यु होने पर वह वापस घर आ गई थी. पुलिस ने स्वजनों से काफी पूछताछ की. लेकिन फिलहाल आरोपित और घटना की कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जच्चा और बच्चा दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस लगातार मामले में पूछताछ कर रही है. अल्मोड़ा के कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि एक नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया है. पुलिस ने बताया कि परिजन मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति को मामले को लेकर सूचित किया गया है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बजी खतरे की घंटी, इस स्कूल में 11 साल की छात्रा मिली कोरोना संक्रमित, 2 दिन के लिए स्कूल बंद
Back to top button