उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा रूटो पर अलर्ट जारी, बारिश ओलावृष्टि और तूफान के पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Uttarakhnd Weather Update: अगर आप चार धाम यात्रा में हैं या जा रहे हैं, तो मौसम के बारे में लैटेस्ट अपडेट ज़रूर जान ले, नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा रूट सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी असर पड़ सकता है। श्रद्धालुओं को अगले कुछ दिनों तक यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। जबकि 21 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है साथ ही 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं तूफान भी चल सकता है। वही 22 और 23 मई को बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर केदारनाथ यात्रा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यात्रियों के लिए मौसम का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: ट्रैक्टर ट्राली से टकराई गुरुकुल के छात्र की कार, एक की मौत..3 घायल
Back to top button