उत्तराखंड

Chandra Grahan 2022: उत्‍तराखंड के ज्‍योतिषाचार्यों के मुताबिक सूतक खत्म होने के बाद जरूर करें ये 8 उपाय

साल का आखिरी चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) आज यानी मंगलवार को लगने जा रहा है। सूतक काल भी शुरू हो गया है।

देहरादून: साल का अंतिम चंद्रग्रहण आज मंगलवार को लग रहा है। वहीं चंद्रग्रहण को सूतक काल भी आज सुबह पांच बजे से शुरू हो गया है। जो कि ग्रहण खत्‍म होने तक रहेगा। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार चंद्रग्रहण के दौरान कई उपाय और सावधानियां बरतने को कहा जाता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं ग्रहण समाप्‍त होने के बाद भी कुछ उपाय किया जाना अनिवार्य होता है। ज्‍योतिषाचार्य सुशांत राज के अनुसार उत्तराखंड में यह चंद्रग्रहण आंशिक रूप में दोपहर दो बजकर 40 मिनट से शाम छह बजकर 20 मिनट पर दिखेगा। सूतककाल सुबह पांच बजकर 41 मिनट से शाम ग्रहणकाल तक रहेगा। वहीं सूतक तककाल में रोगी, बाल, वृद्ध के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन गर्भवती स्त्री इस दौरान खाना न लें।

ग्रहण के बाद करें ये काम
चंद्र ग्रहण के खत्म होते ही सूतक भी खत्म हो जाता है।
ग्रहण खत्म होने के बाद घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें।
मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की साफ सफाई कर अच्छे से धुलाई करें।
ग्रहण के बाद स्नान जरूर करें।
अगर स्नान नहीं कर सकते तो अपने ऊपर गंगाजल छिड़क लें।
खुद भी स्नान कर देवी देवताओं को स्नान कराएं।
मंदिर की साफ सफाई करें।
इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें।
पवित्र नदी के जल का छिड़काव करने से नकारात्मकता समाप्त होती है और ग्रहण के प्रभाव भी समाप्त हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, पति समेत  चार ससुराल‍ियों पर मुकदमा दर्ज
Back to top button