उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

CBSE 12th का रिजल्ट घोषित, ऋषिकेश के अभिनव ने 99.6 प्रतिशत अंकों से किया टॉप

देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं।

CBSE 12th Toppers 2022: सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार सुबह 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है। ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।

अभिनव उनियाल ने 500 में 498 अंक प्राप्‍त किए हैं। उनकी कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। वही लड़कियों में रुड़की के ग्रीनवे माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा स्नेहा गुसाईं ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह छात्रा कामर्स ग्रुप से है। 12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं।

इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे नतीजे
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
digilocker.gov.in

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हैवानियत की सारी हदें पार, यहां गला काटकर सड़क किनारे फेंका नवजात का शव.. जांच में जुटी पुलिस
Back to top button