नशे और बुरी संगत से दूर रहने की थीम पर बनी फिल्म जाफर हुई रिलीज, उत्तराखंड के अभिमन्यु सिंह ने निभाई मुख्य भूमिका
टेलीविजन सीरियल रतन का रिश्ता में अहम भूमिका निभाने वाले कर्णप्रयाग निवासी युवा कलाकार अभिमन्यु इंटरनेट मीडिया स्टारडेक पर हालिया रिलीज फिल्म जाफर से चर्चाओं में है.
उत्तराखण्ड के नौजवान युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. बात अगर केवल सिनेमा जगत की करें तो भी राज्य के ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर फिल्मी दुनिया तक का मुकाम हासिल कर न सिर्फ अपना नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखंड को भी कई बार गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. जी हाँ आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे ही होनहार युवा के बारे में बताने जा रहे है टेलीविजन सीरियल रतन का रिश्ता में अहम भूमिका निभाने वाले कर्णप्रयाग निवासी युवा कलाकार अभिमन्यु इंटरनेट मीडिया स्टारडेक पर हालिया रिलीज फिल्म जाफर से चर्चाओं में है.
आपको बता दें की नशे और बुरी संगत से दूर रहने का संदेश देने वाली फिल्म ‘जाफर’ मुंबई में रिलीज हो गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका कर्णप्रयाग के अभिमन्यु सिंह ने निभाई है. वे पुनर्जन्म पर आधारित अंग्रेजी फिल्म ‘रिनकारनेशन’ भी बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने खुद निर्देशन, लेखन और अभिनय किया है. ‘जाफर’ फिल्म के लिए निर्देशक जीशान अली सिद्धिकी ने करीब 150 लोगों के ऑडिशन के बाद उनको चयनित किया था. कलाकार अभिमन्यु बताते हैं कि फिल्म का किरदार बचपन में मुंबई जाता है. मुंबई की चकाचौंध में धीरे-धीरे ढलने के साथ वह बुरी संगत में पड़कर कांट्रेक्ट किलर बन जाता. कई उतार-चढ़ाव के बाद वह सभी बुराइयों को छोड़ने का प्रण लेकर कामयाबी के शिखर को छू लेेता है. फिल्म की शूटिंग कर्णप्रयाग व कालेश्वर में हुई थी.