उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू..देखें वीडियो

हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें पायलट सहित 7 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है.

केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है, जिसमें पायलट सहित 7 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा गरुड़चट्टी के पास हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि हादसे की वजह खराब मौसम हो सकता है. क्योंकि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. 

मौसम अचानक खराब हो गया था. साथ ही इलाके में घना कोहरा छाया हुआ हुआ था.  हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही कई टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई. हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट की भी मौत हो गई है. प्रशासन की तरफ से इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें की जिस रास्ते पर ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह केदारनाथ धाम का पुराना मार्ग बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  होली से पहले आम आदमी को महंगाई का तगड़ा  झटका, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा
Back to top button