ऋषिकेश से देवप्रयाग तक पौड़ी को जोड़ने के लिए बनेंगे 3 और पुल, टेंडर की प्रक्रिया शुरू
ऋषिकेश से देवप्रयाग तक गंगा नदी के बीच पौड़ी जिले को जोड़ने के लिए तीन और नए पुलों का निर्माण होगा.
ऋषिकेश से देवप्रयाग तक का सफर और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि गंगा नदी के बीच ऋषिकेश से देवप्रयाग तक पौड़ी जिले को जोड़ने के लिए तीन और नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. जिससे कई गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे. मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु द्वारा लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय को इस संबंध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इन पूलो के निर्माण से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने के साथ ही गंगा नदी के पार पौड़ी जिले के हिस्से में पर्यटन और अन्य गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.
बता दें कि ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच कौड़ियाला के पास सिंगटाली पुल का निर्माण प्रस्ताव रखा गया है. स्थानीय लोगों द्वारा इस पुल के निर्माण के लिए लंबे समय से आंदोलन किए जा रहे हैं. मुख्य सचिव ने सिंगटाली पुल निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए. लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंगटाली पुल के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. बताते चलें कि सिंगटाली पुल निर्माण योजना में वन क्षेत्र का कुछ हिस्सा आ रहा है. मुख्य सचिव ने इस हिस्से की वनीय स्वीकृति की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं. वनीय स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. पुल के निर्माण पर करीब 50 करोड़ की लागत आने का अनुमान है.