उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड: मुस्लिम युवक के साथ होटल में पकड़ी गई 23 साल की लड़की, परिजनों ने सोचा गुलदार उठा ले गया

गुलदार का निवाला बनने की घटना की झूठी कहानी गढ़ने वाली लड़की नैनीताल के एक होटल में दूसरे धर्म के युवक के साथ मिली.

शुक्रवार देर रात खबर मिली की नैनीताल के तल्ला बगड़ गांव से 23 साल की लड़की को गुलदार के उठाकर ले गया. वन विभाग और पुलिस की टीम लड़की की तलाश में जुटी थी. आसपास के इलाकों और जंगल में चली खोजबीन में वनकर्मियों समेत स्थानीय लोगों के पसीने छूट चुके थे, लेकिन शनिवार को जब मामले का खुलासा हुआ तो बात कुछ और ही निकली. गुलदार का निवाला बनने की घटना की झूठी कहानी गढ़ने वाली लड़की नैनीताल के एक होटल में दूसरे धर्म के युवक के साथ मिली. युवक के खिलाफ अपहरण समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. लड़की को पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नैनीताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बगड़ गांव की रहने वाली एक लड़की को खेत से गुलदार द्वारा ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार रात को मिली थी. वनकर्मियों और स्थानीय लोगों के खोजबीन करने पर लड़की के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान रास्ते में पड़ा मिला, लोगों को आशंका थी कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया . जिसके बाद जंगल में और भी खोजबीन बढ़ा दी गई. लड़की के गायब होने की सूचना से पूरा गांव दहशत में था.

जिसके बाद पूरे गांव के लोगों और वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान में लगभग 100 लोग थे, जिन्होंने भारी बारिश के बीच भी बगड़ के जंगलों को रात में भी खंगाल डाला. इसके बाद भी लड़की का पता नहीं चल पाया. शनिवार को जब लड़की का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया, तो लड़की की लोकेशन नैनीताल के एक होटल में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को धर्मविशेष के युवक के साथ होटल में पकड़ लिया.कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने इस मामले में कहा कि विशेष समुदाय का लड़का लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था. इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ये लोग धीरे-धीरे घुसने लगे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का शांतिप्रिय माहौल खराब हो रहा है. इसीलिए शासन को होम स्टे आदि योजनाओं में प्राथमिकता केवल पहाड़ के लोगों को ही देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें -  अच्छी खबर: उत्तराखंड और नेपाल के बीच जल्द शुरू हो सकती है हवाई सेवा, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
Back to top button