उत्तराखंडदेहरादूनहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना ने लगाया शतक, यहाँ देखिये आज के ताजा आंकड़े

उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 प्रभावितों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं.

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसे रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें काफी सतर्क दिखाई दे रही हैं. वहीं उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 प्रभावितों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। आपको बता दें की उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 103 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

वहीं अगर जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नए मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 5 और उत्तरकाशी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में 3 जिले कोरोना मुक्त हैं. जहां कोई भी एक्टिव केस नहीं है. कोरोना मुक्त जिलों में पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: ससुर की प्रॉपर्टी के लालच में जीजा ने अपने ही साले को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Back to top button