उत्तराखंडऊधम सिंह नगर

श्रद्धालुओं को लेकर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रही पिकअप पलटी..2 की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां श्रद्धालुओं को लेकर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रही तेज रफ्तार पिकअप पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई

श्रद्धालुओं को लेकर उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरी मंदिर जा रही तेज रफ्तार पिकअप पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई इस हादसे के दौरान पिकअप पर सवार एक युवक समेत दो की मौत हो गई , जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

आपको बता दें की बदायूं जिले के रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोग पिकअप पर सवार होकर उत्तराखंड के पूर्णागिरि में माता रानी के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जतीपुर गांव के पास पहुंचते ही देर रात पिकअप पुलिया से टकराने के बाद खाई में पलट गई. हादसे के दौरान पुलिया पर चौकीदारी कर रहे बहराइच निवासी धनीराम व पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं बदायूं निवासी टेम सिंह, महाराज सिंह, रूपेश, सुदेश, कुंदन, राम बहादुर व सेतु समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया है. वहीं दूसरी तरफ मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मौके पर मौजूद लोगो का कहना है की घटनास्थल के पास पहुंचते ही चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई थी, जिसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में पलट गई.

यह भी पढ़ें -  UTET Result Declared: उत्तराखंड यूटीईटी का रिजल्ट घोषित, सिर्फ 21 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास
Back to top button