उत्तराखंडऋषिकेशपर्यटन

गुड न्यूज: ऋषिकेश में 1 सितंबर से शुरू होगी रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग

ऋषिकेश में राफ्टिंग का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. एक सितंबर से तीर्थनगरी में राफ्टिंग के संचालन पर लगी रोक हट जाएगी.

ऋषिकेश… एडवेंचर प्रेमियों की पसंदीदा जगह. दुनिया भर के लोग राफ्टिंग का स्वाद लेने के लिए ऋषिकेश की ओर आते हैं. वहीं अब  ऋषिकेश में राफ्टिंग का बेसब्री से इंतजार करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. एक सितंबर से तीर्थनगरी में राफ्टिंग के संचालन पर लगी रोक हट जाएगी. इससे तीर्थनगरी में साहसिक खेलों के शौकीनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. रीवर राफ्टिंग करने के बाद पर्यटक कैंपों की ओर रुख करेंगे. वहीं  कैंप संचालकों को उम्मीद है कि एक सितंबर के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ेेगी और कैंप गुलजार होंगे.

गौरतलब है कि ऋषिकेश में गंगा घाटी के कोडियाला मुनिकीरेती इको जोन में 1 जुलाई से मानसून के चलते रिवर राफ्टिंग का संचालन नहीं हो रहा है. राफ्टिंग एक्टिविटी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक बंद रहती है. ऐसे में राफ्टिंग के शौकीनों को दो माह का लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस साल सीजन में जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा सैलानी ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं. इससे करीब 25 हजार से ज्यादा परिवारों की आजी​विका चल रही है. मगर अब बरसात के बाद नए सत्र में राफ्ट एक बार फिर से गंगा नदी में उतरेंगे और लंबे समय के बाद पर्यटक राफ्टिंग का मजा ऋषिकेश में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  लाश से रेप ! देहरादून पुलिस ने किया बड़ा खुलासा...सेंटीरियो मॉल के सामने सड़क पर मिला था महिला का शव
Back to top button