उत्तराखंडनैनीतालपर्यटनहल्द्वानी

उत्तराखंड: वीकेंड पर नैनीताल आने का बना रहे प्लान तो पहले कर लें पड़ताल, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत

नैनीताल पुलिस ने 30 अप्रैल से ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. साथ ही पर्यटकों के लिए भी कोविड-19 की गाइडलाइन जारी की है. एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने पर्यटकों से नियम का पालन करने की अपील की है...

देश में कोरोना के मामले बढ़ने साथ ही नैनीताल पर्यटकों के आने से गुलजार है। जिसके चलते नैनीताल पुलिस ने 30 अप्रैल से ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. साथ ही पर्यटकों के लिए भी कोविड-19 की गाइडलाइन जारी की है. मौज-मस्ती के चक्कर में गाइडलाइन का पालन करना न भूलें, ऐसा करने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. मास्क नहीं लगाने पर ₹1000 का जुर्माना देना होगा. एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने पर्यटकों से नियम का पालन करने की अपील की है. देखिये वीडियो-

नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, नैनीताल रोड और भीमताल रोड से आने वाले वाहन, जिन्हें बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर जाना है. वह वाहन नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे. साथ ही नैनीताल रोड और भीमताल रोड से आने वाले वाहन, जिन्हें रामनगर और कालाढूंगी की ओर जाना है, वह वाहन कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे. काठगोदाम से भीमताल और मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस दिन होगी हरेला पर्व की छुट्टी, आदेश जारी

नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे. नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे. गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे. बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे. नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग 1 और 2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा. वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा.

Back to top button