कोरोना वायरस की महामारी के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा दो साल बाद शुरू हुई है. इस बार केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई तो भक्तों की अनियंत्रित भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम यह है कि अब तक केदारधाम पहुंचे यात्रियों की संख्या ने न केवल नया रिकॉर्ड कायम किया है. बल्कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ने जा रही है. जिससे केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या देश के अन्य मंदिरों के कई रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. आपको बता दें की मात्र साढ़े तीन माह के यात्रा सीजन में 10 लाख 12 हजार यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं.
आज तक इतने कम समय में इतने अधिक यात्री कभी केदारनाथ नहीं पहुंचे हैं. अभी भी दो माह से अधिक की यात्रा शेष बची हुई है. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से दस लाख यात्री वर्ष 2019 की यात्रा में पूरे छह माह के दौरान केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन वर्ष 2022 की यात्रा में दस लाख से अधिक यात्री पहले चरण में ही केदारनाथ पहुंच चुके हैं. जबकि अभी भी केदारनाथ धाम की यात्रा दो माह तक ओर चलनी है. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस बार अभी तक दस लाख से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं, जो कि एक रिकार्ड बन गया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में बरसात खत्म होने के बाद यात्रा की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे आंकड़ा 12 से 13 लाख पहुंच सकता है.