इंडियन प्रीमियर लीग से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स CSK के नए-नवेले कप्तान रवींद्र जडेजा ने बीच राह में ही अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है. इसके साथ ही कैप्टन कूल एमएस धोनी की बतौर कप्तान री-एंट्री हो गई है. टीम को चार बार चैंपियन बना चुके माही ने इस सीजन की शुरुआत में कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. तब फ्रैंचाइजी की ओर से जडेजा को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह दबाव नहीं झेल पाए, ऐसे में अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को ट्वीट कर रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की. सीएसके ने इस ट्वीट में कहा, ‘रवींद्र जडेजा सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी को वापस सौंपेंगे. जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने एमएस धोनी से सीएसके का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है. धोनी ने सीएसके के हित में टीम का नेतृत्व करना स्वीकार कर लिया है, ताकि जडेजा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें.’
बता दें कि सीएसके को पहली जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली, वहीं दूसरा मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस को हराकर जीता. मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में सीएसके 9वें पायदान पर है. चेन्नई इस सीजन में अपना नौवां मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. सीएसके के खराब फॉर्म के अलावा, जडेजा ने भी टूर्नामेंट में संघर्ष किया है, उन्होंने 92 गेंदों में 121.7 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 112 रन बनाए, जबकि आठ पारियों में 8.19 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए.