स्पोर्ट्स

दुखद समाचार: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का सड़क हादसे में निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया

Andrew Symonds Death: खेल जगत के लिए एक बुरी खबर है। 46 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। पुलिस ने बताया कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों की तरफ से उन्हें बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे। इस दुखद खबर से स्पोर्ट्स जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ उठी।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11 बजे शहर से करीब 50 किलोमीटर वेस्ट में हर्वे रेंज में तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में काफी गंभीर चोट के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान स्पिनर शेन वॉर्न को भी खोया था और अब एंड्रयू साइमंड्स का निधन खेल जगत के लिए दुखद समाचार है।

बता दे साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 1462, वनडे में 5088 और टी20 में 337 रन दर्ज है। तीनों फार्मेट में उन्होंने 165 विकेट चटकाए हैं। साइमंड्स आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। उन्हें फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज और शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: लक्ष्य सेन के भाई चिराग सेन का भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन, परिवार में खुशी का माहौल
Back to top button