उत्तराखंडकांग्रेसदेहरादूनपॉलिटिक्स

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने अयोध्या जाने से किया इन्‍कार

हरीश रावत ने अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने से इन्‍कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के निमंत्रण पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने अयोध्या नहीं जाएंगे.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने से इन्‍कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के निमंत्रण पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने अयोध्या नहीं जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं कि भगवान श्री राम उनके सपने में आकर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण देखे गए हैं और वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने अयोध्या अवश्य जाएंगे. हरीश रावत ने दावा किया था कि भगवान राम सपने में आकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दे गए हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने अब अचानक अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि वो भाजपा के निमंत्रण पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित नहीं होंगे. 

बल्कि फिर कभी अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पहले ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा न लेने की घोषणा कर चुका है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा पहले ही इस समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के दूसरे नेता भी उनके समर्थन में अयोध्या न जाने की प्लानिंग में हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूरी इसलिए बना रहे हैं, क्योंकि भाजपा इसे चुनाव का मुद्दा बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि ध्यान रहे जब राम मंदिर का ताला खुला था, उसे समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी.

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ और केदारनाथ के दौरे पर 21 अक्टूबर को रहे हैं PM नरेन्द्र मोदी, जानिए क्या रहेगा कार्यक्रम
Back to top button