उत्तराखंडचम्पावतपॉलिटिक्स

चंपावत उपचुनाव: CM धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी भरेंगी हुंकार, कांग्रेस ने पहली बार महिला प्रत्याशी पर जताया भरोसा

चंपावत सीट पर होने जा रहे उनचुनाव में में कांग्रेस पार्टी ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है.

चंपावत सीट पर होने जा रहे उनचुनाव में में कांग्रेस पार्टी ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है. आपको बता दें की कांग्रेस ने इस उपचुनाव में पहली बार किसी महिला को यहां से टिकट दिया है. वहीं CM पुष्कर सिंह धामी के लिए यह महीना किसी परीक्षा से कम नहीं होने वाला है, क्योंकि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भले ही उन्हें राज्य की कमान मिली है लेकिन उनके सामने अभी विधायक बनने की चुनौती है.

आपको बता दें की फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की ओर से हेमेश खर्कवाल उम्मीदवार थे. उपचुनाव में प्रत्याशी बनाई गईं निर्मला गहतोड़ी मुख्य चुनाव में भी दावेदार थीं. निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष हैं. वो इस उपचुनाव में सीधे CM पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देंगी. गौर हो कि इससे पहले चंपावत विधानसभा क्षेत्र से अब तक केवल दो बार ही महिलाओं को टिकट मिला है और दोनों की बार ये महिला प्रत्याशी बीजेपी की ओर से थीं. बता दें कि इस उपचुनाव के लिए 11 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है, वहीं 31 मई को मतदान होगा. नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहाँ लापरवाही पर SSP ने दरोगा समेत 3 सिपाहियों को सुनाई अनोखी सजा, हर तरफ हो रही चर्चा
Back to top button