उत्तराखंडदेहरादूनबीजेपी

आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बाली, CM धामी ने ज्वाइन कराई पार्टी

सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली अब बीजेपी में शामिल हो गए

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का झाड़ू से मोहभंग और कमल से गठबंधन का सिलसिला जारी है.इसी कड़ी में सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली अब बीजेपी में शामिल हो गए मंगलवार को CM पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में दीपक बाली बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद सीएम धामी और मदन कौशिक ने दीपक बाली को मिठाई खिलाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

भाजपा ज्वाइन करने के बाद दीपक बाली ने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पीछे यह कारण है कि ‘अभी कुछ दिन पूर्व पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में एक हिन्दू महिला के बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उस पर चुप्पी साधे रखी, जिससे उनका हृदय टूट गया’.दीपक बाली ने कहा कि आज प्रदेश में युवा सीएम के नेतृत्व में विकास की बयार चल रही है. पार्टी नेतृत्व उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, वह उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दीपक बाली जिस प्रकार से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं, उसका पार्टी को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Election Results 2022 Live Updates: उत्तराखंड में इन्हें मिली अब तक जीत...
Back to top button