उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली में हैं और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. आज सीएम धामी ने पीएम मोदी के साथ भी मुलाकात की है. उनके साथ उत्तराखंड में यूसीसी की ड्राफ्ट कमेटी की चेयरपर्सन जस्टिस रंजना देसाई भी प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं. दिल्ली में सीएम धामी ने कहा कि ड्राफ्टिंग कमेटी ने समान नागरिक संहिता को लेकर 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं. इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने धार्मिक संगठनों से भी मुलाकात की है.
इसी आधार पर यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. सीएम ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए मार्गदर्शन लिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने हुए दो साल पूरे हो रहे हैं. इस वजह से सीएम धामी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर समेत उत्तराखंड की विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं. धामी करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचे थे और करीब दो घंटे बाद वहां से निकले हैं.