उत्तराखंडचम्पावतपॉलिटिक्सबीजेपी

चंपावत उपचुनाव: CM धामी ने नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित, जनता से किया विकास का वादा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत उनके लिए नया नहीं है. वे बचपन से चंपावत में आते रहे हैं.यह मेरा सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता और बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है‌.

चंपावत उपचुनाव के नामांकन से लेकर जनसभा तक सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज अलग ही अंदाज नजर आया.सीएम धामी के साथ ही उनके समर्थकों का उत्साह भी हाई दिखा. सीएम धामी ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए अपने लिए वोट की अपील की.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत उनके लिए नया नहीं है. वे बचपन से चंपावत में आते रहे हैं.यह मेरा सौभाग्य है कि मां पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता और बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है‌.चंपावत के देवतुल्य जनता से मुझे जिस प्रकार का प्रेम व स्नेह मिला है, उसका धन्यवाद करने हेतु मेरे पास शब्द नहीं है.मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि बुनियादी सुविधाओं के विकास सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि मुद्दों पर फोकस किया जाएगा.

सीएम धामी ने कहा कि भाजपा की ही जीत होगी क्योंकि भारतीय जनता दल सबका विकास-सबका साथ पर विश्वास करती है.सीएम धामी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं.चारधाम यात्रा रूट पर ऑल वेदर रोड और हर नल जल योजना से ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है.मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब मेरा परिवार डीडीहाट से खटीमा जाता था तो बीच में चंपावत पड़ता था मेरी मां कहती थी की चंपावत लोग बहुत ही अच्छे हैं व्यवहारिक होते हैं. विधायक कैलाश गहतोड़ी यह साबित किया है.चंपावत गुरु गोरखनाथ की भूमि है योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे में कहा था कि वह जरूर चंपावत गुरु गोरखनाथ दर्शन के लिए पहुंचेंगे.उन्होंने कहा कि गोलज्यू सर्किट को विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  मानसून का इस साल बदला शेड्यूल, उत्तराखंड में इस साल देर से  पहुंचेगा मानसून
Back to top button