उत्तराखंडराष्ट्रीय

दुःखद खबर: यहाँ 26 जवानों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत..19 जवानों की हालत नाजुक 

लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है. इस हादसे 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जख्मी बताए जा रहे हैं.

लद्दाख में सेना की एक बस बड़े हादसे की शिकार हो गई जिसमें 7 जवानों की मौत हो गई. और कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था. लेकिन हादसे में सात जवानों की मौत हो गई और कई को गहरी चोटें भी आई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे 26 जवानों का एक दल बस में सवार होकर परतापुर स्थित ट्रांजित कैंप से आगे जा रहा था. हनीफ सेक्टर की ओर जा रही ट्रक जब थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर पहुंचा तो अचानक बस चालक से असंतुलित होकर सड़क से करीब 90 फीट नीचे श्योक नदी में फिसल कर गिर गई. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों और पुलिस व सेना के जवानों ने मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया. नदी में गिरे सभी जवानों को निकाला गया.

गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयर फोर्स से भी संपर्क साधा गया है. उन्हें इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है. सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना को लेकर सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, सेना के पीआरओ ले. कर्नल एमरान मुसाबी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से चंडीगढ़ भेज दिया गया. वहां सभी का उपचार अब सैन्य अस्पताल में चल रहा है. मृतक जवान और घायलों के नाम और पते की जानकारी अभी नहीं मिली है. वहीँ इस इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखण्ड में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या है वजह
Back to top button