उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले में आज राहत, मौत के मामले बढ़े, 13 मरीजों की मौत, 2439 नए मामले
उत्तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पर आज उत्तराखंड मई कोरोना के नए मरीजों के मामलो मई कमी आयी है. गुरुवार को राज्य में 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 2439 नए मामले आए है, जबकि 3999 मरीज स्वस्थ भी हुए है बीते एक हफ्ते में आज सबसे कम नए मामले सामने आए है. इससे पहले लगातार तीन हजार पार मरीज मिल रहे थे. लगातार पांच हजार करीब मामले में भी सामने आए है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 31 हजार के पार पहुंच गए हैं. राज्य अभी 31221 सक्रिय मामले हैं.
जिलेवार आंकड़े–
- अल्मोड़ा में – 195
- बागेश्वर में – 52
- चमोली में – 196
- चंपावत में – 33
- देहरादून में – 621
- हरिद्वार में – 305
- नैनीताल में – 250
- पौड़ी में – 209
- पिथौरागढ़ में – 23
- रुद्रप्रयाग में – 87
- टिहरी में – 63
- ऊधमसिंह नगर में – 311
- उत्तरकाशी में – 94