उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखण्ड में कोरोना कम नहीं हो रहा कोरोना कहर, 7 मरीजों की मौत, 2813 नए मामले

उत्‍तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2813 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 3,042 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 70,427 मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 9.41% है. इनमें से 37,312 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट घटकर 52.98% हो गया है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,438 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.05% है.

जिलेवार आंकड़े

  • अल्मोड़ा में – 170
  • बागेश्वर में – 87
  • चमोली में – 67
  • चंपावत में – 74
  • देहरादून में – 978
  • हरिद्वार में –422
  • नैनीताल में – 257
  • पौड़ी गढ़वाल में – 203
  • पिथौरागढ़ में – 96
  • रुद्रप्रयाग में – 113
  • टिहरी में – 49
  • ऊधमसिंह नगर में – 194
  • उत्तरकाशी में – 103
यह भी पढ़ें -  CMIE की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: उत्तराखंड में कम हुई बेरोजगारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:-

उत्‍तराखंड में शुक्रवार को 76,633 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 69,77,559 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,90,634 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button