उत्तराखंडदेहरादूनहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर दी दस्तक, दून अस्पताल में 2 मरीज भर्ती

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून में कोरोना के दो मरीज भर्ती किए गए हैं. दोनों मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

उत्तराखंड में लंबे समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून में कोरोना के दो मरीज भर्ती किए गए हैं. दोनों मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. वहीं, इन दिनों ओपीडी में खांसी, जुकाम और वायरल फ्लू के मरीज भी बढ़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दून के क्लेमनटाउन की रहने वाली 24 वर्षीय महिला को 28 फरवरी को अस्पताल में एडमिट कराया गया. दूसरी तरफ ग्रीन व्यू अमन विहार निवासी 62 वर्षीय पुरुष को 21 फरवरी को एडमिट कराया गया था.

अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ अनुराग अग्रवाल के मुताबिक अस्पताल में कोरोना के दो मरीज भर्ती हैं. हालांकि दोनों मरीजों में कोविड वाले लक्ष्ण नहीं थे. लेकिन गाइडलाइन के अनुसार टेस्ट किए जाने पर दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल का दायित्व बनता है कि दोनों मरीजों को 5 से 7 दिन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाए. ताकि रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाए. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों की कंडीशन स्टेबल बनी हुई है.

यह भी पढ़ें -  देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत
Back to top button