उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 284 लोग पॉजिटिव..एक्टिव केस 1300 पार

बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 284 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1301 हो गई है. वहीं, 152 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. पिछले तीन-चार दिन की बात करें तो उत्तराखंड में फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. आज की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 284 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1301 हो गई है. वहीं, 152 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 164 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 41 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 2, चमोली में 10, चंपावत में 2 और पौड़ी में 5 केस मिले हैं. इसके अलावा टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 17, रुद्रप्रयाग में 3 और पिथौरागढ़ में 1 मरीज मिला है. वहीं, उत्तरकाशी में आज कोई भी केस नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें -  आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के जवान रुचिन सिंह रावत शहीद, प्रदेश में शोक की लहर
Back to top button