भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर खबर है. सेना ने ग्रुप C के 133 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार बार्बर, चौकीदार और हेल्थ इंस्पेक्टर के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. भारतीय सेना ने 7 मई 2022 को यह नोटिफिकेशन जारी किया था और उम्मीदवार 45 दिनों के अंदर निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 113 पद भरे जाएंगे. जिसमें हेल्थ इंस्पेक्टर के 58, नाई के 12 एवं चौकीदार के 43 पद शामिल हैं. हेल्थ इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सैनिट्री इंस्पेक्टर कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए. वहीं बार्बर व चौकीदार पदों के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए. हेल्थ इंस्पेक्टर पदों के लिए 18 से 27 वर्ष तक एवं नई व चौकीदार पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित है. साथ ही इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. आपको इस भर्ती की जानकारी आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर मिल जाएगी.