उत्तराखंडदेहरादूनरोजगार

युवाओं के लिए जरुरी खबर..देहरादून में कल लगेगा रोजगार मेला, जल्द करें आवेदन

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 21 मार्च 2023 से पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में अपना पंजीकरण कराना होगा.

उत्तराखंड के 10वीं, 12वीं और इससे ज्यादा शैक्षणिक योग्यता वाले बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. देहरादून के कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में 21 मार्च 2023 को रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें 42 नामचीन संस्थाओं में 1200 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं. सहायक सेवायोजन अधिकारी आरपी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगार और योग्य युवाओं के लिए 21 मार्च को रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, ग्राफिक एरा कैलाश हॉस्पिटल, हिंदुस्तान नेशनल ग्लास लिमिटेड, मधुबन होटल, सेवाय होटल जैसी तकरीबन 42 नामचीन संस्थाओं में 1200 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.

आपको कुछ जरूरी बातें बता दे.रोजगार मेले  में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 21 मार्च 2023 से पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में अपना पंजीकरण कराना होगा.21 मार्च सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा.आरपी तिवारी ने युवाओं से अपील की है कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ जरूर उठाएं और अपने हुनर को एक मौका जरूर दें. इसके अलावा उन्होंने बताया कि लगातार देहरादून के युवा पंजीकरण करवाने के लिए सेवायोजन कार्यालय पहुंच रहे हैं. देहरादून के युवा नवल किशोर का कहना है कि हर साल चार या पांच बार रोजगार मेला आयोजित होता है, लेकिन फिर भी युवा रोजगार की तलाश करते रह जाते हैं. इस मेले से उन्हें उम्मीद है.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में देर रात भूकंप के तेज झटकों से कांपे लोग, घर छोड़कर बाहर भागे
Back to top button