युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. देहरादून में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है. आप भी अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, नौकरी हासिल करने का इससे बढ़िया मौका दोबारा नहीं मिलेगा. आपको बता दें की क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 21 मार्च को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले में 39 निजी कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी. मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा. पंजीकृत अभ्यर्थी ही मेले में भाग ले सकते हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया छह से 20 मार्च शाम चार बजे तक खुली रहेगी. बताया कि मेले में छह हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक की नौकरी दी जाएंगी.